highlightUttarkashi

उत्तराखंड: छात्रों के साथ ट्रेकिंग करने आए थे आईआईटी के इंजीनियर, हार्ट अटैक से मौत

 

cabinet minister uttarakhand

पुरोला: मोरी ब्लाक के गोविन्द पशु विहार के हरकीदून ट्रेक पर आए आईआईटी कानपुर के एक इंजीनियर की ओसला गांव में हार्ट अटैक से मौत हो गई। इंजीनियर के साथ आईआईटी कानपुर के दो छात्र व एक स्थानीय गाइड थे। स्थानीय प्रशासन ने इंजीनियर के शव को लाने के लिए पुलिस व राजस्व पुलिस को मौके पर भेज दिया है।

आईआईटी कानपुर के इंस्ट्रूमेंट इंजीनियर जे जॉनसन व्हाइटोर्ट अपने दो छात्रों अमित तिवारी व जसप्रीत के साथ हरकीदून ट़ेक पर निकले थे। इनके साथ एक स्थानीय गाइड संजय भी था, जोकि गुरूवार को ओसला गांव पहुंचे थे।शुक्रवार को इनको हरकीदून के लिए रवाना होना था।

लेकिन गुरुवार को ही जॉनसन का स्वास्थ्य खराब हो गया था। एसडीएम सोहन सिंह सैनी ने बताया कि ओसला गांव में शुक्रवार को हार्ट अटैक से आईआईटी कानपुर के इंजीनियर की मौत होने की सूचना मिली है। उन्होने बताया कि पुलिस व राजस्व कर्मियो को मौके के लिए रवाना कर दिया है। तालुका मोटर मार्ग से ओसला गांव 14 किमी पैदल है।

Back to top button