highlightNainital

उत्तराखंड : मांगे नहीं मानी तो विधानसभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार, सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ

Breaking uttarakhand news

हल्द्वानी : बुद्ध पार्क में उपनल कर्मचारियों ने हवन यज्ञ करते हुए राज्य सरकार की सद्बुद्धि और कर्मचारियों के मनोबल बढ़ाने के लिए भगवान से प्रार्थना की। पिछले 25 मार्च से उपनल के 700 कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। समान काम, समान वेतन और नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे उपनल कर्मचारियों की राज्य सरकार से सीधी मांग है कि हाईकोर्ट द्वारा दिये गये फैसले को लागू कर सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई एसएलपी वापस ले।

उन्होंने कहा कि उनकी मांगे पूरी ना होने पर वह 2022 के विधानसभा चुनाव का बहिष्कार भी करेंगे। गौरतलब है कि उपनल कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से सुशीला तिवारी अस्पताल में व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है, अस्पताल में ऑपरेशन नहीं हो रहे हैं जबकि गंदगी का अंबार लगा हैं, कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएंगी तब तक वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे रहेंगे।

Back to top button