Dehradun

उत्तराखंड : अगर आप भी वोटऱ लिस्ट में जोड़ना चाहते हैं नाम और नया स्थान तो आपके पास है इतना समय

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : 1 जनवरी 2020 को जिन मतदाताओं की उम्र 18 वर्ष पूरे होने जा रही है उन मतदाताओं को वोटिंग लिस्ट में जोड़ने के लिए निर्वाचन आयोग 15 जनवरी तक नए मतदातओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने का काम करेगा. साथ ही जो मतदाता अपना नाम नए स्थान पर जुड़वाना चाहता है वो भी 27 जनवरी तक अपना नाम नए स्थान पर जोड़ सकता है. नए मतदाओं के नाम मतदाता लिष्ट और वोटिंग लिस्ट का सत्यापन करने के बाद 7 फरवरी 2020 को नई मतदता लिस्ट को निर्वाचन आयोग जारी करेगा. निर्वाचन आयोग के द्धारा 1 सितम्बर से 2019 से 30 नवम्बर 2019 तक भी वोटिंग लिस्ट का सत्यापन किया गया है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्य का कहना है कि 1 फरवरी 2019 से 9 सितम्बर तक वोटिंग लिस्ट के सत्यापन के तहत प्रदेश में 1 लाख 66 हजार 372 नए मतदाता नएं जुड़े हैं. वहीं 1 लाख 36 मतदाओं के नाम सत्यापन के बाद विभिन्न कराणों के काटे भी गए हैं। साथ पादर्शिता के तहत 14 लाख 7 हजार 220 पुराने मतदाताओं को नए कार्ड जारी किए जा रहे हैं।

खास बात ये है कि नए मतदाताओं को जोड़े जाने और सत्यापन के बाद वोटिंग लिस्ट से 29 हजार 892 मतदाताओं को आंकड़ा वोटिंग लिष्ट से कम हुआ है। एक और अहम पहलू पर गौर फरमाएं तो 19 से 19 साल के 3 लाख 43 हजार 826 युवा मतदाता अभी भी मतदाता सूची से बाहर है. निर्वाचन आयोग की कोशिश है कि नए मतदाता सूची में मतदाता सूची में छोटे लोगों को मतदाता सूची में शामिल किया जाए।

Back to top button