highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : सिडकुल की इस कंपनी में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

company of SIDCUL

रुद्रपुर: सिडकुल के पराक्स एबीएस कंपनी में शुक्रवार की सुबह अचानक आग लग गयी। आग कंपनी के गोदाम में रखे सामान में लगी। कंपनी में एलईडी और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाये जाते हैं। आग इतनी भयानक लगी कि दमकल की 10 गाड़ियां आकर आग बुझाने में लगी लगानी पड़ी।

काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। आग से कंपनी को लाखों का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। आग से नुकसान आंकलन किया जा रह है। आग लगने के कारणों का पता फिलहाल नहीं लग पाया है।

Back to top button