Dehradunhighlight

उत्तराखंड : बेसहारा लोगों को मिलेगा सहारा, पहले करना होगा ये काम

Breaking uttarakhand news

 

देहरादून: ठंड बढ़ने के साथ ही नगर निगम की ओर से बेसहारा लोगों को आसरा देने के लिए रैन बसेरों को खोल दिया गया है। कोरोना काल में मेयर ने विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिये हैं। नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि रैन बसेरों में बिस्तरों का इंतजाम कर दिया गया है।

कोरोना के मद्देनजर यहां आसरा लेने वालों की सबसे पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। फिर छह-छह फुट की दूरी पर उनके बिस्तर लगाए जाएंगे। इसके साथ ही मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। बता दें कि हर साल रैन बसेरे दिसंबर में खोले जाते हैं, लेकिन इस मर्तबा मौसम ने नवंबर में ही कड़ाके की ठंड का अहसास करा दिया है। ऐसे में नगर निगम द्वारा सड़कों पर बेसहारा सोने वालों की सुध लेते हुए अभी से अपने रैन बसेरों को खोल दिया गया है।

Back to top button