UttarakhandBig News

Good news : उत्तराखंड सरकार ने बढ़ाया PRD जवानों का मानदेय, शासनादेश जारी

उत्तराखंड सरकार ने राज्य के पीआरडी जवानों का बड़ा तोहफा दिया है। पीआरडी जवानों का मानदेय प्रतिदिन 570 रुपए से बढ़कर 650 रुपए प्रतिदिन कर दिया है। जिसे लेकर शासनादेश जारी कर दिया है।

उत्तराखंड सरकार ने बढ़ाया PRD जवानों का मानदेय

विभागीय मंत्री रेखा आर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि पीआरडी जवानों के मानदेय में 80 रुपये प्रतिदिन की बढ़ोतरी कर दी गई है। जिसका शासनादेश बुधवार को जारी कर दिया गया है। जानकारी देते हुए रेखा आर्य ने बताया कि पूर्व में पीआरडी स्वयंसेवको को प्रतिदिन 570 रुपये मानदेय दिया जाता था जो कि अब 80 रुपये की बढ़ोतरी करने पर 650 रुपये प्रतिदिन हो गई है।

9400 PRD जवानों को मिलेगा लाभ

रेखा आर्य ने कहा कि सीएम धामी राज्य कर्मचारियों के हित मे लगातार कई अहम फैसले ले रहे हैं। इस निर्णय से विभाग के लगभग 9400 पीआरडी जवानों को इस बढ़े हुए मानदेय का लाभ मिलेगा। हमारे स्वयंसेवक विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं देने के साथ ही विषम भौगोलिक परिस्थितियों में भी काम करते हैं। ऐसे में सरकार PRD जवानों के हितों को सुरक्षित करने के लिए हर संभव कार्य कर रही है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button