

हल्द्वानी: कोतवाली पुलिस ने मंगलपड़ाव स्थित शराब भट्ठी के कर्मचारी को 290 रुपये नकली नोट के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का कहना था कि उसे बरामद नोट मैनेजर ने दिया था। इससे पहले भी हल्द्वानी में नकली नोटों की बड़ी खेप पकड़ी गई थी।
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि चौकी प्रभारी कश्मीर सिंह ने मंगलपडाव स्थित देसी शराब की दुकान के सेल्समैन को 290 रुपये नकली नोट के साथ पकड़ा है। बरामद नोट में दस रुपये के नौ और 20 रुपये के दस नोट शामिल हैं। पकड़ा गया सेल्समैन प्रमोद कुमार जायसवाल पीलीभीत जिले के बिलसंडा का मूल निवासी है।
अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिर ये नकली नोट कहां से लाए गए थे और इनका प्रयोग कैसे किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि शराब लेने आने वालों को शराब लेने के बाद वापस दिए जाने वाले नोटों के साथ नकली नोट दिए जाते थे।