Haridwarhighlight

उत्तराखंडः कोरोना से नहीं डरी आस्था, हरकी पैड़ी सील होने के बावजूद पहुंचे श्रद्धालु

cm pushkar singh dhami
हरिद्वार: मकर सक्रांति पर रोक के बावजूद श्रद्धालुओं का सैलाब गंगा स्नान के लिए उमड़ पड़ा। मकर संक्रांति स्नान को लेकर भारी संख्या में श्रद्धालु धर्मनगरी हरिद्वार पहुंच रहे हैं। हालांकि प्रशासन ने सभी बॉर्डर पर श्रद्धालुओं को वापस भेजने के लिए पूरे प्रयास किए गए थे।

लेकिन, पुलिस प्रशासन की आंख में धूल झोंकते हुए लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे और हरकी पौड़ी के अलावा अन्य घाटों पर गंगा में स्नान करते हुए नजर आए। जबकि प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आस्था के आगे वैश्विक महामारी कोरोना का डर भी नजर नहीं आया।

मकर संक्रांति पर्व पर प्रतिबंध लगाने के बाद गुरुवार रात से हर की पैड़ी को सील कर दिया गया। जिस कारण श्रद्धालु गंगा स्नान को हर की पैड़ी में न जा सके। रात को हर की पैड़ी जाने वाले सभी मार्गों पर बैरीकेडिंग लगा दी गई थी।

चिड़ियापुर, लाहड़पुर, नारसन, गोकलपुर व वीरपुर के रास्ते हरिद्वार स्नान को आ रहे श्रद्धालुओं को वापिस भेजा जा रहा था, लेकिन पुलिस को धत्ता बताते हुए कई श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच गए और गंगा में आस्था की दुबकी लगाई।

Back to top button