Big NewsDehradun

उत्तराखंड में कोरोना से राहत : आज आए 388 मामले, 15 की मौत, 3242 रिकवर

Corona breaking news

देहरादून कोरोना को लेकर उत्तराखंड से राहत भरी खबर है। जी हां बता दें कि आज गुरुवार को उत्तराखंड में 388 नए मामले सामने आए तो वही 15 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ 3242 लोग रिकवर होकर घर लौटे हैं। वही 388 मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 335866 तक पहुंच गया है। वहीं प्रदेश में अब तक कोरोना से 6878 लोगों की मौत हो चुकी है।

आज अल्मोड़ा में 24, बागेश्वर में 15, चमोली में 28, चंपावत में 14, देहरादून में 94, हरिद्वार में 56, नैनीताल में 60, पौड़ी गढ़वाल में 14, पिथौरागढ़ में 14, रुद्रप्रयाग में 7, उधम सिंह नगर में 30 और उत्तरकाशी में 10 मामले सामने आए हैं।

 

Back to top button