Dehradunhighlight

उत्तराखंड : CM त्रिवेंद्र रावत ने जारी कर दिया इतना बजट, अब यहां नहीं लगेगा जाम

Bhandari Bagh

 

देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार बड़े फैसले ले रहे हैं। राजधानी देहरादून लंबे समय से जाम की समस्या से लोग जूझ रहे थे। उस समस्या से अब हमेशा के लिए मुक्ति मिल जाएगी। भारत सरकार द्वारा विशेष आयोजनागत सहायता योजना के तहत मंजूर देहरादून के भंडारी बाग में रेलवे ओवर ब्रिज (ROB) के निर्माण के लिए 44.58 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पहली किश्त के रूप में 4.50 करोड़ की राशि जारी करने की स्वीकृत दी है। यह आरओबी अगले दो साल में बनकर तैयार होगा। भंडारी बाग में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के लिए भारत सरकार ने विशेष आयोजनागत सहायता योजना के अंतर्गत 43.16 करोड़ राशि की सहायता दी है।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस आरओबी के निर्माण के लिए 44.58 करोड़ की स्वीकृति के साथ ही लागत राशि का 10 फीसदी 4.50 करोड़ जारी करने की मंजूरी दे दी है। रेलवे विभाग से धनराशि आते ही यह राशि लागत में समायोजित हो जाएगी।

इस आरओबी के निर्माण की जिम्मेदारी ईपीआईएल को दी गई है। इसका कार्य दो साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस आरओबी के बनने से जीएमएस रोड और सहारनपुर रोड जाने वाले लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। साथ ही आढ़त बाजार में भी लोगों को जाम से परेशानी नहीं होगी।

Back to top button