देहरादून: CM त्रिवेंद्र सिंह रावत आज सुबह साढ़े 10 बजे अपने आवास से निकले और सीधे गढ़वाल आयुक्त के कार्यालय पहुंच गए। इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता सीएम त्रिवेंद्र ने फाइलों को निरीक्षण शुरू कर दिया। इस दौरान कायौलय में किसी को नहीं जाने दिया गया। सीएम त्रिवेंद्र रावत मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचे। सीएम यहां करीब 1 घंटे तक रहे। इस दौरान उन्होंने मंडल कार्यालय में निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उपस्थिति पंजिका की जांच की। जिसमें कई कार्मिकों के हस्ताक्षर नहीं पाए गए। वहीं, फाइलों के मूवमेंट को लेकर बड़ी खामियां मिली हैं। देहरादून के स्तर पर तैयार होने वाली फाइल और डाक पौड़ी मुख्यालय भेजी जाती है। इन फाइलों के निस्तारण में देरी हो रही है। इसको लेकर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव ने स्टाफ को फटकार भी लगाई। काम में लापरवाही कर रहे कुछ कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश भी दिए गए।