highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर धामी 14 नवंबर को यहां की जनता को देंगे सौगात

devbhoomi newsसितारगंज : चुनाव से पहले भाजपा में बैठकों औऱ रैलियों का दौर जारी है। पीएम मोदी से लेकर अमित शाह उत्तराखंड में चुनावी बिगुल फूंक गए तो वहीं सीएम धामी का प्रदेश भर में दौरा जारी है। जनसभा को संबोधित कर सीएम धामी लोगों को सौगात दे रहे हैं। सीएम धामी अब तक करोड़ों रुपये के कार्यों और योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर चुके हैं। भाजपा सरकार उत्तराखंड की जनता से एक बार फिर से भाजपा को मौका देने की अपील कर रहे हैं.

वहीं सीएम के दौरे का सिलासिला कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक जारी है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल 14 नवंबर को सितारगंज पहुंचेंगे। सीएम धामी शक्तिफार्म के टैगोर नगर स्टेडियम में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। 1:45 बजे सीएम धामी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगे। सीएम सितारगंज की जनता को सौगात दे सकते हैं. 2 से 4 बजे तक सीएम धामी शक्तिफार्म के टैगोरनगर स्टेडियम में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

Back to top button