
हल्द्वानी : नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत बनभूलपुरा थाना पुलिस को बडी सफलता मिली है, वनभूलपुरा पुलिस ने 101 ग्राम स्मैक के साथ मीरगंज जिला बरेली के रहने वाले शेर अली को गिरफ्तार किया है.
एसएसपी सुनील कुमार मीणा का कहना है कि वनभूलपुरा पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था जिसमे इंदिरा नगर क्षेत्र में रेलवे फाटक के पास स्मैक तस्कर को 101 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया पकड़ा गया. तस्कर शेर अली शाहजहांपुर में भी स्मैक की तस्करी करता था और वह पहली बार हल्द्वानी स्मैक की तस्करी करने आया था जिस के मंसूबे को वनभूलपुरा पुलिस ने पानी फेर दिया।