Dehradunhighlight

उत्तराखंड : 14 को होगी कैबिनेट बैठक, इन बड़े प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर!

aiims rishikesh

देहरादून: मुख्यमंत्री धामी ने शपथ लेने के तुरंत बाद कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए थे. दो दिन बाद यानी 14 जुलाई को एक और कैबिनेट बैठक होनी हैं. माना जा रहा है कि 14 जुलाई को होने वाली कैबिनेट में भू-कानून से जुड़े विषय पर भी चर्चा हो सकती है.

साथ ही कुछ अन्य कानूनों पर भी चर्चा संभव है. जानकारी के अनुसार इस कैबिनेट बैठक में उपनल कर्मियों के वेतन बढ़ाए जाने को लेकर सब कमेटी की मंजूरी की रिपोर्ट भी रखी जा सकती है.

उधर, प्रदेशवासियों को 100 यूनिट फ्री बिजली दिए जाने से जुड़ा प्रस्ताव भी इस कैबिनेट बैठक में आ सकता है. धामी सरकार जिस तेजी से काम कर रही है, उससे ये साफ है कि आगामी कैबिनेट बैठक में भी प्रदेशवासियों और कर्मचारी संगठनों के लिए सरकार कुछ खास निर्णय ले सकती है.

Back to top button