उत्तराखंड के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। आज सदन में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल बजट पेश करेंगे। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 79 हजार करोड़ रुपये के बजट का अनुमान है। इसके साथ ही बजट सत्र 16 मार्च तक ही चलेगा।
- Advertisement -
आज सदन में बजट पेश करेंगे वित्त मंत्री
भराड़ीसैंण विधानसभा में आज वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल बजट पेश करेंगे। वित्त मंत्री दोपहर दो बजे बजट पेश करेंगे। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 79 हजार करोड़ रुपये के बजट का अनुमान है। बजट प्रस्ताव को प्रदेश मंत्रिमंडल पहले ही मंजूरी दे चुका है।
16 मार्च तक ही चलेगा बजट सत्र
16 मार्च को बजट पर चर्चा होगी। जिसके बाद विनियोग विधेयक पारित होगा। विधेयक के पारित होने के बाद साथ सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो जाएगी। यानी सत्र 16 मार्च तक ही चलेगा। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने कहा है कि बजट समावेशी होगा।
जनता के महत्वपूर्ण सुझावों को बजट में शामिल करने का किया गया है प्रयास
इस बजट में युवाओं, महिलाओं, किसानों और व्यापारी, श्रमिक और नौकरी-पेशा लोगों के लिए खास प्रावधान किए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संवाद के जरिये जो सुझाव जनता से प्राप्त हुए हैं, उनमें से जो सुझाव महत्वपूर्ण हैं उन्हें बजट की घोषणाओं में शामिल करने का प्रयास किया गया है।