Uttarakhand Budget Session : विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन है. सदन की कार्रवाई से पहले विपक्ष के नेताओं ने सदन के बाहर सीढ़ियों में बैठकर सत्र की अवधि बढ़ाने समेत स्मार्ट मीटर के विरोध में प्रदर्शन किया.
सरकारी कर्मचारियों के इलाज को लेकर उठाया सवाल
कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी ने सरकारी कर्मचारियों के स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर जोरदार मुद्दा उठाया. उन्होंने सवाल किया कि जब सरकारी कर्मचारियों के वेतन का पैसा कटता है, तो प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनियों की तरह उन्हें बेहतर इलाज की सुविधा क्यों नहीं मिल सकती?
भाजपा विधायक ने की मदन बिष्ट पर कार्रवाई की मांग
भाजपा विधायक ने आशा नौटियाल और रेनू बिष्ट ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखित शिकायत सौंपकर कांग्रेस नेता मदन बिष्ट पर कार्रवाई की मांग की. विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी ने सदन में हुई अभद्र भाषा की निंदा करते हुए मामला आदर्श आचार समिति को सौंप दिया है.
सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों में शुरू हुई नोंक-झोंक
विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू होती ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों में नोंक-झोंक शुरू हो गई. सदन के पहले दिन कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट द्वारा अभद्र भाषा के प्रयोग को लेकर हंगामा हुआ. बीजेपी विधायक रेनू बिष्ट ने ये मुद्दा उठाया. जिसके बाद भाजपा के कई विधायक रेनू बिष्ट के समर्थन में खड़े हो गए. बीजेपी विधायक मदन बिष्ट से माफी मांगने को लेकर हंगामा कर रहे हैं.
सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू
उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. कांग्रेस ने नियम 310 के तहत स्मार्ट मीटर पर चर्चा की मांग की. विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी ने नियम 58 तक चर्चा की अनुमति दी.
सदन सत्र की कार्रवाई से पहले विपक्ष का प्रदर्शन
विधानसभा सत्र की अवधि बढ़ाने स्मार्ट मीटर लगाने, भू कानून और मूल निवास लागू करने को कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस नेताओं के साथ धरने पर बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.