Haridwarhighlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग : महिला कांग्रेस की पूर्व नेता गिरफ्तार, ढाई हजार का इनाम था घोषित

accused of murdering daughter-in-law

हरिद्वार: पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में फरार चल रही कांग्रेस की पूर्व महिला नेता पूनम भगत को गिरफ्तार कर दिया है। पूनम और उसके दूसरे बेटे पर ढाई-ढाई हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। हरिद्वार जिले के ज्वालापुर के मोहल्ला देवतान निवासी कांग्रेस नेता पूनम भगत के बेटे शिवम की पत्नी यशिका की बीते 24 फरवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। कुछ ही माह पहले ही शिवम और यशिका की शादी हुई थी।

मामले में यशिका के पिता महेंद्र गौतम ने ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि शादी के बाद से ही पूनम भगत, बेटा शिवम और सौभाग्य उनकी बेटी शिवांगी और दामाद अमन पाराशर दहेज में ऑडी कार की मांग कर रहे थे। इसके लिए उनकी बेटी को प्रताड़ित भी किया जा रहा था। 31 दिसंबर को भी यशिका की पिटाई कर उसे घर से निकाला गया था।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि शिवम भगत, पूनम भगत और सौभाग्य भगत ने कार्तिक वशिष्ठ की मदद से उनकी बेटी की हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर पूनम भगत के बेटे शिवम भगत को गिरफ्तार किया था। पूनम भगत और उसके दूसरे बेटे सौभाग्य भगत की गिरफ्तारी पर ढाई-ढाई हजार रुपये का इनाम घोषित करने के साथ ही उनके घर पर कुर्की नोटिस चस्पा किया गया था। आज पुलिस की एक टीम ने आरोपित पूनम भगत को गिरफ्तार कर लिया है।

Back to top button