highlightUttarkashi

उत्तराखंड ब्रेकिंग : पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी राजस्व पुलिस

Breaking uttarakhand news

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जिले के गाजणा क्षेत्र में एक युवक को शव जंगल में पेड़ पर लटका मिला। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक के बारे में अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है कि आखिरी और जंगल में कैसे पहुंचा और उसने यह कदम क्यों उठाया। मामला आत्महत्या का नजर आ रहा है। हालांकि असल वजह जांच के बाद ही सामने आएगा।

जिला पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भट्ट को ग्रामीणों ने जानकारी दी। उन्होंने मामले की जानकारी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को दी। डीएम ने राजस्व टीम को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया है। टीम के मौके पर पहुंचने के बाद ही असल वजह पता चल पाएगी।

Back to top button