Dehradunhighlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग : पिता को काॅल कर बोला मैं आपका बेकार बेटा हूूं और लगा ली फांसी

Breaking uttarakhand news

मसूरी: मसूरी से दिल को झकझोर कर रख देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी लगाने से पहले उसने अपने निता को फोन किया और बोला कि मैं आपका बेकार बेटा हूं। काॅल करने के बाद खुद फांसी के फंदू से झूल गया। पुलिस ने मृतक राहुल का शव कब्जे में ले लिया।

राहुल पटवाल ने लंबी धार माइंस के पास जंगलों में आत्महत्या बताया जा रहा है कि एक दिन पहले उसने चार वाहनों को टक्कर मार दी थी, जिसमें तीन लोग घायल हो गए थे। आत्महत्या के बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक डिप्रेशन के चलते उसने यह कदम उठाया है। बेटे के इस घातक कदम से परिजन सदमें हैं।

Back to top button