देहरादून: स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में 512 नए कोविड-19 मरीज आए हैं। जबकि आज 471 मरीज ठीक होकर घर गए हैं। कोरोना से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना से 10 मरीजों की मौत हो गई।
राज्य में अब तक कोरोना मरीजों का आंकड़ा 78509 पहुंच गया है। जबकि अब तक 71105 कोरोना मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। आज जारी बुलेटिन में दिए गए आंकड़ों के बाद राज्य में 5234 एक्टिव कोरोना के मरीज हैं, जिनका राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।