Big NewsDehradun

उत्तराखंड ब्रेकिंग: DM ने जारी किए ऑक्सीजन सप्लायर के नाम और नंबर, इनसे करें संपर्क

देहरादून: सरकार ने राज्य में लगातार बढ़ रही ऑक्सीजन की मांग को देखते हुए सप्लायरों की लिस्ट जारी कर दी है। कोरोना महामारी के बीच लगातार ऑक्सीजन की कमी हो रही है। इसको देखते हुए सरकार ने एक लिस्ट जारी की है, जिसमें 10 ऑक्सीजन सप्लायरों के नाम दिए गए हैं। लोग और अस्पताल जरूरत के हिसाब से इनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं।

aiims rishikesh

देहरादून डीएम डाॅ.आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आदेश जारी किया है। उसमें ऑक्सीजन सप्लायरों को साफतौर निर्देश दिए गए हैं कि उन सभी लोगों को ऑक्सीजन सप्लाय करेंगे, जो उनसे डिमांड करते हैं। साथ ही यह भी कहा गया है कि उन लोगों की आईडी प्रूफ और मोबाइल नंबर और कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट दिखानी होगी, जिस पर डाॅक्टर ने ऑक्सीजन की आवश्यकता लिखी होगी।

Back to top button