Dehradunhighlight

उत्तराखंड : बच्चों को नशाखोरी से बचाने के लिए मंथन, CM ने किया कार्यशाला का शुभारंभ

baal ayog uttarakhand

देहरादून: बाल आयोग की ओर से दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में सीएम तीरथ सिंह रावत बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। सीएम ने कार्यशाला का शुभारंभ किया। उन्होंने बच्चों में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा है।

इस कार्यशाला में बच्चों में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति और रोकथाम पर मंथन हो रहा है। कार्यशाला में अरुणाचल प्रदेश, यूपी और चंडीगढ़ की बाल आयोग की अध्यक्ष भी मौजूद रहे। बच्चों में लगतार नशाखोरी बढ़ रही है। इससे बच्चों का भविष्य खतरें में पड़ रहा है। इसको रोकने के लिए योजना तैयार की जाएगी। उसीके तहत यह कार्यशाला भी आयोजित की गई है।

Back to top button