Dehradunhighlight

उत्तराखंड : बाॅलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने CM को सौंपा इतने लाख का चेक

Bollywood singer Zubin Nautiyal

देहरादून: पिछले दिनों चमोली के तपोवन में आई आपदा के प्रभावितों की मदद लगातार की जा रही है। केंद्र और राज्य सरकार लगातार प्रभावितों को राहत राशि का वितरण भी कर रही है। सरकार के साथ कई व्यवसायी और अन्य लोग भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं। बाॅलीवुड सिंगल जुबिन नौटियाल भी मदद के लिए आगे आए। उन्होंने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर सहायता राशि का चेक सौंपा।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री आवास में प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर जुबिन नौटियाल ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को आपदा राहत के दृष्टिगत मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 13 लाख 91 हजार 111 रूपये का चेक सौंपा। चमोली में आपदा में लापता लोगों के शवों को तो खोजने का प्रयास किया ही जा रहा है। साथ ही सरकार ने लापता लोगों को मृत घोषित करने की कार्रवाई भी जारी रखी हुई है। टनल से लमबा निकालने का काम जारी है।

Back to top button