सीबीएसई और आईसीएसई का रिजल्ट घोषित किया जा चुका है। जबकि उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट को अभी जारी नहीं किया गया है। लेकिन जल्द ही उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट को जारी किया जा सकता है।
25 मई को आ सकता है उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट अभी जारी नहीं किया गया है। छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट 25 मई को जारी किया जा सकता है। इसके लिए विभाग ने पूरी तैयारियां भी कर ली हैं।
ढाई लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं कर रहे रिजल्ट का इंतजार
प्रदेश में उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 16 मार्च 2023 से शुरू हुई थी। जो कि छह अप्रैल 2023 तक चली थी। जिसमें ढाई लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी।
हाईस्कूल में एक लाख 32 हजार से ज्यादा और इंटरमीडिएट में एक लाख 27 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। परीक्षा के लिए प्रदेश में 1253 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे