Champawathighlight

उत्तराखंड : BJP प्रदेश प्रभारी की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के लिए रवाना

BJP state in-charge

चम्पावत: भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम की कल अचानक तबीयत बिगड़ गई। उनको दिल्ली लेजाने के लिए नोएडा से हेलीकॉप्टर मंगाया गया। जानकारी के अनुसार उनकी तबीयत पहले से ही खराब हो रही थी। शुक्रवार और शनिवार सुबह सर्किट हाउस में उनका गहन परीक्षण किया गया। उनको कार्यक्रमों शामिल होनेा था, लेकिन उनको सभी कार्यक्रम रद्द करने पड़े।

पार्टी के प्रदेश प्रभारी गौतम ने शुक्रवार को चंपावत विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया था, हालांकि कार्यक्रम से पहले ही उनकी तबीयत नासाज थी। कार्यक्रम के बाद उनका स्वास्थ्य और बिगड़ गया। सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी ने बताया कि जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. माधव बहादुर के नेतृत्व में गए चिकित्सा दल ने शुक्रवार और शनिवार सुबह सर्किट हाउस में उनकी जांच की।

मधुमेह से पीड़ित 64 वर्षीय दुष्यंत कुमार गौतम हृदयरोग से भी ग्रस्त हैं। सीएमओ ने बताया कि इलाज के बाद उनकी तबीयत में सुधार हुआ, लेकिन उन्हें आराम करने की सलाह दी गई। इसके बाद प्रभारी गौतम आगे के कार्यक्रम छोड़ दिल्ली रवाना हो गए।

Back to top button