highlight

उत्तराखंड : कार की भीषण टक्कर से हवा में उड़े बाइक सवार, देखें LIVE VIDEO

Bike rider

हरिद्वार: हरिद्वार में एक खतरनाक मामला सामने आया है। अनियंत्रित कार ने तीन अलग-अलग बाइक सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार महिला और पुरुष हवा में उड़ते नजर आए। यह घटना पथरी थाना क्षेत्र के शाहपुर शीतला खेड़ा की बताई जा रही है।

कार सवार तेज रफ्तार से आ रहा था और बाइकों को टक्कर मारता चला गया। कार सवार ने तीन बाइकों को जोरदार टक्कर मारी। लाइव तस्वीरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगांे ने कार और बाइक की टक्कर की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

घायल सुल्तानपुर कुन्हारी ग्राम निवासी शाहीन, आरिफ और उनकी माता यास्मीन थे। इसी टक्कर में टिकोला ग्राम निवासी जागता और अरविंद भी घायल हुए। बादशाहपुर ग्राम निवासी कादिर और आशु को भी कार सवार ने टक्कर मार किया घायल। कार चालक सराय ग्राम का रहने वाला है। पुलिस ने कार को कब्जे में लिया। घायलों की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी।

https://youtu.be/0vw-IExfKg8

Back to top button