
देहरादून : किसानों की समस्याओं को लेकर अब भारतीय किसान यूनियन (तोमर) गुट ने उत्तराखंड में भी सड़कों पर उतरने का फैसला किया है। जिसको लेकर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि उत्तराखंड में किसानों का गन्ना भुगतान लंबे समय से नहीं हुआ है। तो वहीं किसानों के बिजली कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि किसानों को अपने कामों के लिए तहसीलों के चक्कर काटने पड़ते हैं इन सभी मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (तोमर) आगामी 19 नवंबर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रही है।