Dehradunhighlight

उत्तराखंड: युवती को कार में खींचकर अपहरण का प्रयास, की छेड़छाड

cabinet minister uttarakhand

देहरादून: राजधानी देहरादून में पिछले कुछ दिनों से अपराधी बेखौफ नजर आ रहे हैं। पुलिस का अपराधियों में कोई डर नजर नहीं आ रहा है। उसका ताजा उदाहरण राजधानी देहरादून के रायपुर में सामने आया है। कोचिंग जा रही युवती को जबरदस्ती कार में बैठाने और उसके साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है।

इस मामले में शहर कोतवाली में आरोपित आरिफ निवासी कुसुम विहार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शहर कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर विद्याभूषण नेगी ने बताया कि क्षेत्र की एक युवती रायपुर में कोचिंग पढ़ती है। शनिवार दोपहर वह कोचिंग सेंटर जा रही थी।

इसी दौरान रायपुर में आरिफ ने उसे जबरदस्ती अपनी कार में खींच लिया। इसके बाद कार के दरवाजे बंद कर युवती के साथ छेडख़ानी करने लगा। युवती ने विरोध किया तो आरोपित ने उसकी पिटाई कर दी। युवती की चीख-पुकार सुन आसपास के लोग एकत्र हुए और उसको बचाया।

Back to top button