Big NewsUttarakhand

उत्तराखंड विधानसभा का सत्र शुरु, विपक्ष के विधायक धरने पर बैठे, गैरसैंण की उपेक्षा का आरोप

uttarakhand assemblyउत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरु हो गया है। धामी सरकार आज अनुपूरक बजट लेकर आएगी। माना जा रहा है कि ये बजट सत्र हंगामेदार हो सकता है।

देहरादून स्थित विधानसभा में उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरु हो गया है। इस सत्र के दौरान सरकार अनुपूरक बजट लेकर आ रही है। कार्यसूची के अनुसार राज्य सरकार आज सप्लिमेंट्री बजट पेश करेगी। इस बार सरकार 4867 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश कर रही है। इसके साथ ही विधानसभा के पास अब तक छह विधेयक पहुंचे हैं।

वहीं विधानसभा सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस के कई विधायक सीढ़ियों पर धरने पर बैठ गए। विपक्ष के विधायकों ने आरोप लगाया है कि सरकार गैरसैंण में सत्र न कराकर गैरसैंण की उपेक्षा कर रही है। सत्र शुरु होने से पहले ही विपक्ष के विधायक सीढ़ियों पर धरने पर बैठ गए। इस दौरान वो हाथों में बैनर पोस्टर लिए हुए थे।

Back to top button