Dehradunhighlight

उत्तराखंड: इस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

Breaking uttarakhand news

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने सहायक अकाउंटेंट के पद के लिए टाइपिंग परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। प्रवेश पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट  पर जारी किए गए हैं। परीक्षा राज्य के विभिन्न केंद्रों पर एक मार्च को आयोजित होगी। इस चयन प्रक्रिया में 93 पदों पर भर्ती की जाएगी। बता दें कि इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 31 अक्तूबर 2019 से शुरू हुई थी। 15 दिसंबर आवेदन करने की अंतिम तारीख थी। 23 फरवरी 2021 को टाइपिंग परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी हुए। एक मार्च को परीक्षा आयोजित की जाएगी।

यहां से करें डाउनलोड

यूकेएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं। टाइपिंग टेस्ट एडमिट कार्ड नोटिफिकेशन की लिंक पर क्लिक करें। मांगी गई जानकारियां सही-सही भरें। पीडीएफ फॉर्मेट में एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें।

Back to top button