highlightNainital

उत्तराखंड : सीनियर वकील पर लगाया शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप!

Breaking uttarakhand news

नैनीताल: एक महिला अधिवक्ता ने अपनी सीनियर वकील पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने मामले में काउंसलिंग के बाद दोनों को आपस में ही मामले का सुलझाने का कुछ वक्त दिया है। मामला नहीं सुलझने पर कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा जिले के एक गांव महिला अधिवक्ता का आरोप है कि वह अपने जिस सीनियर अधिवक्ता के साथ प्रैक्टिस करती थी उसने चार साल पहले शादी करने का प्रस्ताव दिया था। इसके बाद अधिवक्ता ने कई बार उससे शारीरिक संबंध बनाए। अब शादी से मुकर रहा है। शादी के लिए कहने पर उसने उससे मारपीट भी की। इस पर पूछे जाने पर मल्लीताल कोतवाली के एसएसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि आरोपित से दो दिन में आपसी सुलह से मामला सुलझाने को कहा गया है।

Back to top button