Big NewsRudraprayag

Uttarakhand Accident: रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा! गहरी खाई में गिरी स्कूटी, तीन युवकों की मौके पर ही मौत

Uttarakhand Accident: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। कुंडा-दानकोट के पास बीते दिन शुक्रवार की रात एक स्कूटी ने अपना नियत्रंण खो दिया। जिससे वो सड़क से करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में स्कूटी पर सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, तीन युवकों की मौत

जैसे ही हादसे की सूचना मिली पुलिस, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं। जवानों ने गहरी खाई में उतरकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और स्ट्रेचर की मदद से तीनों शवों को सड़क तक पहुंचाया।

देर रात के बाद शवों को जिला अस्पताल लाया गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने पुष्टि की कि इस हादसे में 27 वर्षीय अंकित पुत्र प्रताप लाल, गुनियाल, 23 वर्षीय टीटू पुत्र राकेश लाल, कुंडा-दानकोट और 27 साल के संदीप निवासी बरसील की मौके पर ही मौत हो गई।

Back to top button