Chamolihighlight

उत्तराखंड: पुल बहने से करीब 10 गांवों का सड़क से संपर्क कटा, राहत पहुंचाने के निर्देश

instructions to provide relief

चमोली: जिले के रैणी गांव में ऋषि गंगा प्रोजेक्ट के ग्लेशियर टूटने से काफी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट पूरी तरह तबाह हो गया है। वहीं, एनटीपीसी के प्रोजेक्ट को भी काफी नुकसान पहुंचा है। रैणी गांव मे गलेशियर आने से मोटर पुल वह जाने के कारण नीति घाटी के 9-10 गांवों का सडक संपर्क टूट गया है।

सीएम ने रैणी मे आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए कहा कि हमारी कोशिश रहेगी जो लोग फंस गए है उन तक जल्द से जल्द मदद पहुचायी जाएगी। वहीं पुल बनाने को लेकर बीआरओ के अधिकारी भी सक्रिय हो गए हैं। बीओरओ के सीनियर अधिकारियों को मानना है कि जल्द ही वैकल्पिक पुल तैयार कर लिया जाएगा। फिलहाल जो लोग फेंसे उनको किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।

Back to top button