Big NewsDehradun

उत्तराखंड: 8वीं पास ने बनाई थी फर्जी ID, इस राज्य में पकड़ा गया आरोपी

fake id ssp tripti bhatt

देहरादून: उत्तराखंड की महिला अधिकारी की फर्जी आइडी बनाकर अश्लील मैसेज भेजने का मामला पिछले सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपित मोहम्मद अमन को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी को पकड़कर पुलिस  पुलिस टीम दून पहुंच गई थी।

शहर कोतवाली पुलिस की टीम ने आरोपित को मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले के चंदेरी से गिरफ्तार किया। एसएसआइ लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि पूछताछ में पता लगा कि अमन आठवीं पास है, लेकिनएक्सपर्ट है। उसने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर ब्रांडेड कमीना लिखा हुआ है।

वो एक एप को अमन नाम से चलाता था। इसके अलावा मोबाइल पर कई अश्लील एप डाउनलोड किए हुए थे। आरोपित चंदेरी में साड़ियां बुनकर का काम करता है। नवंबर 2020 में साइबर सेल प्रभारी ने अधिकारी की फर्जी आइडी बनाने की शिकायत शहर कोतवाली में की थी। पुलिस आरोपित के गैर जमानती वारंट लेकर मध्य प्रदेश गई थी।

Back to top button