Udham Singh Nagar

उत्तराखंड : चुनाव में प्रयोग के लिए लाई जा रही 357 पेटी शराब जब्त, एक गिरफ्तार

Breaking uttarakhand newsकाशीपुर : पंचायत चुनाव के बीच काशीपुल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चुनाव के लिए पंजाब से उत्तराखंड लाई जा रही सैकड़ों पेटी अंग्रेजी शराब की जब्त की साथ ही मौके से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. वहीं खबर है कि एक तस्कर मौके से फरार हो गया. जब्त की गई शराब की कीमत लाखों की बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार पुलिस को आज सुबह मुखबिर की सूचना मिली कि एक ट्रक में शराब लाई जा रही है जिसके बाद पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने अलीगंज रोड एक पेट्रोल पम्प के पास घेराबंदी कर ट्रक संख्या पीबी-65एबी/5713 को रोका। तलाशी लेने पर ट्रक में पंजाब से लाई जा रही 357 पेटी शराब की जब्त की और साथ ही ट्रक चालक मोहल्ला घेर बिहाट कांगड़ा हिमाचल प्रदेश निवासी सुरजीत पुत्र रतन चंद को गिरफ्तार किया जबकि ट्रक स्वामी शेखपुर कलां डेराबस्सी सास्सा नगर पंजाब निवासी तजिंदर सिंह पुत्र हरभजन सिंह मौके से फरार हो गया। बरामद शराब की कीमत लगभग 15 लाख रूपए बतायी जा रही है।

पुलिस ट्रक चालक से पूछताछ में जुटी है। पुलिस और एसओजी टीम में एसआई जितेंद्र, कां. राजू पुरी, सुभाष सिंह, दिलीप बोनाल, जरनैल सिंह, गिरीश पांडे, जगमल शामिल थे।

Back to top button