हल्द्वानी: हल्द्वानी में जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव हो गया है। विवाद के कारण दो पक्ष आमने-सामने आ गए। मामला तिकोनिया के कैनाल रोड का है। बताया जा रहा है कि यहां दो पक्षों के बीच 37 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, मामला कोर्ट में चल रहा था, जिसको लेकर लंबे समय से दोनों पक्षों में झगड़ा चल रहा है।
मामले में एसडीएम कोर्ट में सुनवाई के बाद जमीन पर कब्जे का फैसला लेकर एक पक्ष जमीन पर कब्जा करने पहुंचे गया, जिसकी जानकारी दूसरे पक्ष को लग गई। इसके बाद दोनों पक्ष जमीन पर कब्जा करने के लिए दूसरे पक्ष ने तत्कालीन एसडीएम पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। कब्जे को लेकर दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति है। शांति व्यवस्था के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।