UT 69 Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundar) ने फिल्म ‘यूटी 69’ (UT 69) से एक्टिंग में कदम रख दिया है।
फिल्म तीन नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। ऐसे में पहले ही दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के लिए तरसती हुई दिखाई दे रही है। ऐसे में जानते है की फिल्म ने पहले दिन आईटीआई कमाई की है।
पहले ही दिन हुई दर्शकों की कमी
राज कुंद्रा की फिल्म ‘यूटी 69’ रिलीज़ के पहले ही दिन सिनेमाघरों में पिट गई है। फिल्म के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा हो रही थी।
लेकिन चर्चा के बाद भी इस फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शकों की कमी खली। इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन काफी निराशाजनक रहा है। ऐसे में फिल्म की कमाई के शुरूआती आकड़ें सामने आ गए है।
पहले दिन ‘यूटी 69’ ने किया इतना कलेक्शन
इस फिल्म से राज कुंद्रा ने अपने संघर्ष की कहानी को दर्शाने का प्रयास किया है। विवादों में रहे राज कुंद्रा ने इसमें अपने जेल में बिताए गए समय को दिखाया है। खबरों की माने तो इस फिल्म ने पहले दिन केवल 10 लाख की कमाई की है। हालांकि ये केवल शुरूआती आंकड़े है। ऑफिशियल डाटा में थोड़ा बदलाव हो सकता है।
राज कुंद्रा की जेल लाइफ पर आधारित है फिल्म
‘यूटी 69’ में राज कुंद्रा के जेल में बिताए गए 63 दिनों को दिखाया गया है। बता दें की ऐप्स के जरिए अश्लील फिल्में बनाने और डिस्ट्रिब्यूट करने के इलज़ाम में राज कुंद्रा गिरफ्तार हुए थे।
जमानत मिलने पर वो काफी समय तक मीडिया के सामने मास्क पहनकर आते थे। जिसके बाद उन्होंने हाल ही में अपनी फिल्म का ऐलान किया और अपना मास्क भी हटाया। हालांकि दर्शक इस फिल्म में दिलचस्पी दिल्हाटे हुए नज़र नहीं आ रहे है। फिल्म का पहले ही दिन कलेक्शन काफी कम रहा है।