
अंकिता मामले में उर्मिला सनावर का साथ देने वाली सामाजिक कार्यकर्ता भावना पांडे अब उर्मिला के खिलाफ खड़ी हो गई है। भावना पांडे ने उर्मिला के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत दर्ज करने की बात कही है।
उर्मिला सनावर ने भावना को बताया 420
दरअसल उर्मिला सनावर ने भावना पांडे के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने भावना पांडे को 420 बताया है। उर्मिला ने लिखा ‘आज से एक वेब सीरीज शुरू कर रही हूं। जिसका नाम है बुआजी पोल खोल। जिसका पहले एपिसोड का नाम है भावना पांडे चाची 420। आज की वेब सीरीज की मुख्य किरदार भावना पांडे चाची 420।
ये भी पढ़ें: उर्मिला सनावर ने कोर्ट में जमा करवाया अपना फ़ोन, जल्द खुलेगा कथित VIP का राज
उर्मिला ने एक और पोस्ट शेयर कर लिखा कि ‘भावना चाची 420 बोल रही है। भाजपा के किस नेता का हाथ है उर्मिला के ऊपर वो भी खुलासा करेगी। मेरा कसूर इतना है कि मैंने एक ऐसी बेटी अंकिता भंडारी की आवाज उठाई जो इस दुनिया में नहीं है। तुम क्या खुलासा करोगी मेरे बारे में, मैं बताती हूं मेरे ऊपर तो सीधा मोदी का हाथ है। अमित शाह का हाथ है, लोकेशन निकलवा ले मेरी और मेरे बाप मोदी की 4 जनवरी की। भावना चाची के पैरों के नीचे की गाड़ी निकल जाएगी’।
उर्मिला सनावर पर लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप
उर्मिला सनावर के इस पोस्ट को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता भावना पांडे ने प्रतिक्रिया दी है। भावना का कहना है उर्मिला सनावर अब अपनी मानसिक स्थिति खो चुकी है और मुझे ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही है।