रुद्रप्रयाग के जिला चिकित्सालय में नवजात शिशु की मौत का मामला सामने आया है। शिशु की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। जिसे लेकर परिजनों में आक्रोश है।
नवजात की मौत पर हुआ बवाल
मामला रुद्रप्रयाग के जखोली का है। राजेश्वरी देवी के पेट में जब प्रसव पीड़ा का दर्द उठा तो परिजन उसे जिला चिकित्सालय ले गए। महिला ने सोमवार को बच्चे को जन्म दिया। रात को अचानक बच्चे की तबियत बिगड़ गई।
परिजनों ने बताया कि बच्चे की खराब तबियत की सूचना अस्पताल प्रबंधन को दी। लेकिन मौके पर तैनात स्टाफ ने कोई रिस्पांस नहीं दिया।
परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप
मंगलवार सुबह चिकित्सक द्वारा बच्चे को ऑक्सीजन देने के लिए ले जाया गया। लेकिन तब तक नवजात ने दम तोड़ दिया था। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।