उधम सिंह नगर जिले के दिनेशपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एक नवजात की मौत के बाद खूब हंगामा हुआ। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवजात की मौत पर हंगामा
गदरपुर के दिनेशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक नवजात की मौत के बाद डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। नवजात शिशु की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। तिलपुरी नंबर 2 निवासी एक महिला की समुदाय स्वास्थ्य केंद्र दिनेशपुर में डिलीवरी के लिए एडमिट किया। देर रात डॉक्टर द्वारा महिला की डिलीवरी कर दी गई।
जन्म के आठ घंटे बाद नवजात की मौत
बताया जा रहा है कि जब महिला ने बच्चों को जन्म दिया तो बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ था। लेकिन जन्म के आठ घंटे बाद बच्चे की मौत हो गई। जिससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है की सुबह बच्चे को हिचकियां आ रही थी।
ये देख परिजन डॉक्टर के पास गए डॉक्टर के अस्पताल में न होने के चलते वहां बैठी महिला को बच्चों के बारे में बताया तो उक्त महिला ने कहा कि ये तो नॉर्मल बात है बच्चों को हिचकी आती है।
डॉक्टरों पर लगाए लापरवाही के आरोप
परिजनों के बार-बार गुहार लगाने के बाद भी अस्पताल में मौजूद महिला समय से बच्चे को देखने नहीं पहुंची। इसके बाद बच्चे का शरीर नीला पड़ने लगा। कुछ देर बाद ही बच्चे की मृत्यु हो गई। इस मामले में सब इंस्पेक्टर पंकज भट्ट ने बताया कि मामला मेडिकल विभाग से है। जांच करने के बाद स्वास्थ्य विभाग को भेज दिया जाएगा। तहरीर मिलने पर मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।