Businesshighlight

UPI Rule Change: आज से UPI में हुआ ये बड़ा बदलाव, बदल गए ये नियम

UPI Rule Change: अगर आप भी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी UPI यूज करते है तो ये खबर आपके लिए है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने 5 लाख रुपए से बड़े लेनदेन की सीमा को बढ़ा दिया है। यानी की अब वेरिफाइड मर्चेंट्स ऑनलाइन एक दिन में 10 लाख रुपए(upi payment) का लेनदेन कर सकते है।

आज 15 सितंबर से ये बदलाब लागू हो गया है। बताते चलें कि ये बदलाव कुछ खास ऑनलाइन भुगतान जैसे बीमा पेमेंट, शेयर बाजार में निवेश, क्रेडिट कार्ड बिल की पेमेंट आदि में लागू होगा। Phonepe, Paytm या Gpay यूज करते हैं तो जान लें क्या कुछ और बदला है?

UPI

UPI Rule Change: आज से यूपीआई ट्रांजैक्शन लिमिट में बड़ा बदलाव

हालांकि पर्सन-टू-पर्सन लेनदेन में कोई बदलाब नहीं हुआ है। यानी की दो लोगों के बीच हो रहे लेनदेन की सीमा पहले की तरह एक लाख ही रहेगी। इन नए नियमों को इसलिए लाया गया है ताकि बड़े भुगतान के लिए बार-बार लेनदेन की स्मस्या से बचा जा सके।

अब आप बीमा प्रीमियम यान फिर लोन की EMI या निवेश से जुड़ी ट्रांजेक्शन एक ही बार में कर पाएंगे। साथ ही आपको बता दें कि UPI ऐप्स की डेली या प्रति घंटे की लिमिट भी एक्सीड नहीं होगी। ऐसे में ये UPI ID यूजर्स के लिए भी फायदे का सौदा है।

ये भी पढ़ें:- Pi Coin Price Prediction: 2026 तक क्रैश हो जाएगा Pi Network!, ऑल टाइम हाई से इतनी भारी गिरावट

UPI ट्रांजैक्शन लिमिट में बड़ा बदलाव

अब तक अलग-अलग ऐप्स की अपनी सीमा तय थी।

  • PhonePe में न्यूनतम KYC के साथ प्रतिदिन ₹10,000 तक और पूर्ण KYC के साथ एक ट्रांजैक्शन में ₹2 लाख तथा प्रतिदिन ₹4 लाख तक ट्रांसफर संभव था।
  • Paytm से प्रतिदिन ₹1 लाख, प्रति घंटे ₹20,000 और एक घंटे में अधिकतम 5 ट्रांजैक्शन किए जा सकते थे।
  • Google Pay से प्रतिदिन ₹1 लाख और अधिकतम 20 ट्रांजैक्शन की अनुमति थी।

ये भी पढ़ें:- UPI में गलती से पैसे कर दिए है ट्रांसफर? घबराए नहीं, ऐसे मिलेंगे वापस

अब UPI की नई लिमिट लागू होने जा रही है

  • क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट के लिए प्रति ट्रांजैक्शन सीमा ₹5 लाख कर दी गई है।
  • एक दिन में अधिकतम ₹6 लाख तक का भुगतान किया जा सकेगा।
  • ट्रैवल से जुड़ी बुकिंग/पेमेंट पर भी एक बार में ₹5 लाख तक का ट्रांजैक्शन संभव होगा।
  • लोन और EMI भुगतान की सीमा बढ़ाकर ₹5 लाख प्रति ट्रांजैक्शन कर दी गई है।
  • एक दिन में अधिकतम ₹10 लाख तक का भुगतान किया जा सकेगा।

इन बदलावों से अब बड़े ट्रांजैक्शन जैसे लोन की किस्त, क्रेडिट कार्ड बिल या ट्रैवल खर्च आसानी से निपटाए जा
सकेंगे।

Back to top button