
हल्द्वानी के बुध पार्क में UKSSSC पेपर लीक मामले को लेकर जारी युवाओं का आज अनशन खत्म हो गया है। सिटी मजिस्ट्रेट ने अनशन पर बैठे युवाओं को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया।
युवाओं ने किया अनशन खत्म
युवाओं ने सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान के माध्यम से मुख्यमंत्री धामी को ज्ञापन भेजते हुए अपनी मांगों पर 7 दिन का समय दिया। युवाओं का कहना है कि यदि इस अवधि में ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो वे अनशन दोबारा शुरू करेंगे।
ये है युवाओं की मांगें
युवाओं की प्रमुख मांगों में पेपर लीक की सीबीआई जांच, प्रभावित भर्ती परीक्षा रद्द करना और उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) का पुनर्गठन शामिल है। मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और सरकार तक पहुंचाया जाएगा।
ये भी पढ़ें: UKSSSC पेपर लीक प्रकरण की होगी CBI जांच, CM ने युवाओं के बीच धरनास्थल पर पहुंचकर किया ऐलान