
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल ने सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर संघ की ओर से कई अहम मांगें रखी। बैठक में मुख्य तौर पर UKSSSC की स्नातक स्तर परीक्षा के पेपर लीक मामले को लेकर ठोस पहल करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
पेपर लीक मसले पर धरने पर बैठे हैं युवा
गौरतलब है कि बेरोजगार संघ के युवा पेपर लिख मामले पर सोमवार से ही परेड ग्राउंड में धरने पर बैठे हुए हैं। उनका कहना है कि धरना तब तक जारी रहेगा जब तक मुख्यमंत्री उनकी मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लेते। मंगलवार को बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल ने सीएम धामी से सचिवालय में मुलाकात की।
संघ ने की आयोग के अध्यक्ष और कर्मचारियों की जांच की मांग
संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल ने मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात के बाद बताया कि उन्होंने सीएम से मांग की है कि आयोग के अध्यक्ष और सभी कर्मचारियों की जांच की जाए और परीक्षा के पेपर दोबारा कराए जाएं। जिसपर मुख्यमंत्री धामी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही बेरोजगार संघ की मांगों पर निर्णय लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: UKSSSC पेपर लीक: आरोपी खालिद के घर पुलिस का छापा, निकली हैरान करने वाली सच्चाई