UttarakhandBig News

UKSSSC पेपर लीक मामला : खालिद और साबिया को नहीं मिली राहत, न्यायिक हिरासत बढ़ी

उत्तराखंड पेपर लीक मामले में जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। मुख्य आरोपी खालिद और उसकी बहन साबिया की न्यायिक हिरासत को 14 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है। दोनों को अब आगे भी जेल में ही रहना होगा।

खालिद और साबिया की न्यायिक हिरासत बढ़ी

मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (SIT) लगातार खालिद और साबिया से पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार SIT को दोनों से अहम सुराग मिल रहे हैं, जिनके आधार पर जांच की दिशा और भी स्पष्ट हो रही है।

ये भी पढ़ें: UKSSSC पेपर लीक केस, मुख्य आरोपी खालिद को किया हरिद्वार से अरेस्ट

आरोपियों से पूछताछ जारी

गौरतलब है कि खालिद को इस पूरे पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड माना जा रहा है, जबकि उसकी बहन साबिया पर भी साजिश में शामिल होने के आरोप हैं। SIT की कोशिश है कि इनसे मिले इनपुट के आधार पर पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button