highlightUttarakhand

UKPSC : उत्तराखंड में पीसीएस-प्री परीक्षा आज, 405 केंद्रों पर करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थी दे रहे परीक्षा  

उत्तराखंड में आज उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक (पीसीएस) परीक्षा-2024 के तहत प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

उत्तराखंड में पीसीएस-प्री परीक्षा (PCS-Pre Exam) आज

उत्तराखंड में आज पीसीएस-प्री परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश में 405 केंद्रों पर करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं। पुलिस सभी परीक्षा केंद्रों और उनके निकटवर्ती स्थानों पर कड़ी निगरानी रख रही है। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जा रहा है। सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर दो बजे से चार बजे तक परीक्षा होगी।

189 पदों के लिए डेढ़ लाख अभ्यर्थियों ने किया आवेदन

आपको बता दें कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से प्रदेश के 189 पीसीएस के पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी। जिसके लिए करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थियों के आवेदन को आयोग ने स्वीकार किया है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button