Uttarakhand : UKD के वरिष्ठ नेता दिवाकर भट्ट की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में कराया भर्ती - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

UKD के वरिष्ठ नेता दिवाकर भट्ट की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में कराया भर्ती

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
Diwakar bhatt UKD

उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) के फायर ब्रांड नेता दिवाकर भट्ट (UKD leader Diwakar Bhatt) को लेकर दुखद खबर सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर रात अचानक उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भारत कराया गया है।

UKD के वरिष्ठ नेता दिवाकर भट्ट अस्पताल में भर्ती

उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) के वरिष्ठ नेता दिवाकर भट्ट का रविवार देर रात अचानक स्वास्थ्य बिगड़ गया। जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि भट्ट आईसीयू में एडमिट हैं। हजारों लोग यूकेडी नेता दिवाकर भट्ट के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

कौन हैं दिवाकर भट्ट?

दिवाकर भट्ट उत्तराखंड राज्य आंदोलन के अग्रणी कार्यकर्ताओं और उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) के संस्थापकों में से एक हैं। उनके राजनीतिक सफर की शुरुआत यूकेडी से हुई। भट्ट ने लंबे समय तक इसी दल के सदस्य रहकर राज्य स्थापना आंदोलन का नेतृत्व किया। बाद में भट्ट ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) में भी सक्रिय भूमिका निभाई और फिर दोबारा यूकेडी में लौटे।

ये भी पढ़ें: UKD नेता त्रिवेंद्र पंवार के घर पहुंचा उनका पार्थिव शरीर, आवास में उमड़ी समर्थकों की भीड़

Share This Article
Follow:
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।