
उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) के वरिष्ठ नेता दिवाकर भट्ट की हालत गंभीर है। उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों ने भी अब जवाब दे दिया है। जिसके बाद उनके परिजन उन्हें अस्पताल से घर ले गए हैं। बता दें बीते कुछ समय से उनका स्वास्थ्य खराब था। जिसके चलते अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
कौन हैं दिवाकर भट्ट?
दिवाकर भट्ट उत्तराखंड राज्य आंदोलन के अग्रणी कार्यकर्ताओं और उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) के संस्थापकों में से एक हैं। उनके राजनीतिक सफर की शुरुआत यूकेडी से हुई। भट्ट ने लंबे समय तक इसी दल के सदस्य रहकर राज्य स्थापना आंदोलन का नेतृत्व किया। बाद में भट्ट ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) में भी सक्रिय भूमिका निभाई और फिर दोबारा यूकेडी में लौटे।
ये भी पढ़ें: UKD के वरिष्ठ नेता दिवाकर भट्ट की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में कराया भर्ती