Uttarakhandhighlight

Uk board : 10वीं और 12वीं की परीक्षा नकल मुक्त बनाने की तैयारी, 1245 केंद्र बनाए

उत्तराखंड सरकार उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा नकल विहीन बनाने की तैयारी कर रही है. बता दें हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा के लिए राज्य में 1245 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसमें से 165 परीक्षा केंद्र को संवेदनशील घोषित किया गया है.

परीक्षा नकल विहीन बनाने की तैयारी

जानकारी के अनुसार उत्तराखंड बोर्ड के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि परीक्षा को नकल मुक्त बनाने के लिए राज्य, मंडल और जिला स्तर पर सचल दल का गठन किया जाएगा. प्रदेश भर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में से 49 एकल केंद्र और 1196 मिश्रित केंद्र हैं, जबकि पांच केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है.

टिहरी जिले में हैं सबसे अधिक परीक्षा केंद्र

परीक्षा केंद्रों में सबसे ज्यादा केंद्र टिहरी जिले में (135) और चंपावत जिले (42) में बनाए गए हैं. सचिव के मुताबिक 10वीं की परीक्षा में 1,13,688 छात्र और 12वीं की परीक्षा में 1,09,699 छात्र शामिल होंगे. मूल्यांकन के लिए 29 केंद्र बनाए जाएंगे. गढ़वाल में 16 और कुमाऊं में 13 मूल्यांकन केंद्र होंगे. जबकि 25 मिश्रित केंद्र होंगे. हाईस्कूल के लिए 3 और इंटरमीडिएट के लिए 1 एकल केंद्र होगा.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button