National : UGC ने फीस रिफंड को लेकर बनाई नई पॉलिसी, जानें कब होगी कॉलेज की मान्यता रद्द - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

UGC ने फीस रिफंड को लेकर बनाई नई पॉलिसी, जानें कब होगी कॉलेज की मान्यता रद्द

Renu Upreti
3 Min Read
UGC made new policy regarding fee refund

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने छात्रों व अभिभावकों की शिकायतों के बाद फीस रिफंड को लेकर नई पॉलिसी बनाई है। फीस रिफंड पॉलिसी 2024 को पहले की पॉलिसी के इतर काफी सख्त बनाया गया है। मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के मुताबिक यदि समय रहते किसी भी छात्र की फीस कॉलेज की ओर से नहीं लौटाई गई तो अब संबंधित कॉलेज की मान्यता तक रद्द हो सकती है। इसके साथ ही उस कॉलेज के अनुदान को रोकने से लेकर डिफॉल्टर लिस्ट में डालने तक का प्रावधान तक रखा गया है।

फीस नहीं लौटाने की स्थिति में कड़े फ्रेम वर्क तैयार

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय में सचिव मनीष जोशी ने इस बाबत एक नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में उन नियमों और कायदे कानून का हवाला दिया गया है, जिसके तहत फीस नहीं लौटाने की स्थिति में कॉलेज की मान्यता रद्द करने का जिक्र है। यह नियम इंजीनियरिंग, मेडिकल समेत अन्य कॉलेजों पर भी लागू होगा। यूजीसी ने कॉलेज प्रशासन पर फीस नहीं लौटाने की स्थिति में कड़े फ्रेम वर्क तैयार किए हैं। इसमें ऑनलाइन और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग पाठ्यक्रमों की पढ़ाई करने की मंजूरी वापस लेने, स्वायत्त संस्थान का दर्जा वापस लेने से लेकर उसका नाम डिफाल्टर सूची में डालकर सार्वजनिक करने तक का प्रावधान है।

फीस वापसी के लिए एक निश्चित समय सीमा

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय मनीष जोशी के नोटिस के मुताबिक इसके लिए छात्र अथवा अभिभावकों को भी नियमों के दायरे में आवेदन करना होगा। मसलन फीस वापसी के लिए एक निश्चित समय सीमा होती है। ऐसे में इस समय सीमा के अंदर ही छात्र या अभिभावक को आवेदन करना होगा। जिससे कि समय रहते उनके रकम वापसी हो सके।

बता दें कि यूजीसी को कई छात्रों या अभिभावकों से इस बात की शिकायत मिली थी कि हाईईयर एजुकेशन सिस्टम में कई बार ऐसा पाया गया है कि अपरिहार्य कारणों में यदि कोई छात्र संस्थान से अपना नाम वापस ले लेता है तो उसे नियमों के दायरे के मुताबिक कॉलेज से फीस वापस नहीं हो रही है। ऐसे शिकायतकर्ता छात्रों और अभिभावकों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है।

कैसे कितना होगा रिफंड?

नोटिस के मुताबिक दाखिला प्रवेश की अंतिम तिथि अधिसूचित होने से 15 दिन या इससे पहले सीट छोड़ने पर 100 फीसदी फीस वापस होगी। इसके साथ ही दाखिला प्रवेश की अंतिम तिथि अधिसूचित होने से 15 दिन से कम पर 90 फीसदी फीस वापस होगी। दाखिला प्रवेश की अंतिम तिथि अधिसूचित होने के बाद के 15 दिन पर 80 फीसदी वापस होगी। इससे इतर 15 से 30 दिन के बीच में 50 फीसदी वापस मिलेगी। दाखिले के एक महीने या 30 दिन बीतने के बाद कोई फीस वापस नहीं होगी।

Share This Article