ऊधमसिंह नगर में शुक्रवार रात को दलदल में गिरे हाथी को वन विभाग की टीम ने घंटों को मशक्कत के बाद गड्ढे से बाहर निकाल दिया है। फिलहाल हाथी की हालत नाजुक बताई जा रही है।
ट्रेन की चपेट में आकर दलदल में गिरा था हाथी
बता दें शुक्रवार देर रात गदरपुर क्षेत्र में लालकुआं से काशीपुर जाने वाली ट्रेन की चपेट में आने से एक जंगली हाथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर की पीपल पड़ाव रेंज के तिलपुरी गांव के पास हुआ। टक्कर के बाद हाथी पास के गड्ढे में गिर गया, जो दलदल में तब्दील हो चुका था।
हाथी को गड्ढे से निकाला
वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर कई घंटे की मशक्कत के बाद घायल हाथी को बाहर निकाल दिया है। जिसके बाद हाथी का उपचार शुरू किया गया। हाथी का इलाज कर रहे वन चिकित्सकों का कहना है कि ट्रेन की टक्कर से हाथी को गहरी चोटें आई हैं। फिलहाल हाथी की हालत नाजुक बताई जा रही है
22 से 25 साल बताई जा रही हाथी की उम्र
अपर प्रमुख वन संरक्षक विवेक पांडे भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घायल हाथी की उम्र करीब 22 से 25 वर्ष है और डॉक्टरों की टीम लगातार उपचार कर रही है। वहीं, उत्तर प्रदेश के मथुरा से भी विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम को बुलाया गया है जो जल्द मौके पर पहुंचकर उपचार में सहयोग करेगी।
ये भी पढ़ें: ट्रेन की चपेट में आकर दलदल में फंसा हाथी, 15 घंटे बाद भी वन विभाग गायब



